शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Heena Sidhu, coach Powell Smirnov
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 जून 2017 (01:20 IST)

हिना सिद्धू ने की मुख्य पिस्टल कोच की आलोचना

Heena Sidhu
मुंबई। शीर्ष निशानेबाज हिना सिद्धू ने गुरुवार को यह कहते हुए भारत के मुख्य पिस्टल कोच पावेल स्मिरनोव की आलोचना की कि वे योग्य नहीं हैं और उन्हें खेल की कोई तकनीकी जानकारी नहीं है।
 
हिना ने कहा, मैं जानती हूं कि कोच (स्मिरनोव) कभी भी मेरे सवालों का जवाब नहीं दे पाते। उन्हें तकनीकी जानकारी नहीं है। यह सिर्फ मेरे साथ ही नहीं है, यहां तक कि जीतू (राय) ने भी मुझे यह बताया है। 
 
उन्होंने कहा, यह सिर्फ मेरे और जीतू के साथ नहीं है बल्कि ज्यादातर निशानेबाजों को वे तकनीकी रूप से कमजोर लगते हैं। मैं उनके मार्गदर्शन में ट्रेनिंग नहीं करना चाहती। मैंने उनके साथ कुछ दिनों तक अभ्‍यास किया क्योंकि महासंघ ने मुझे ऐसा करने को कहा था कि उन्हें एक मौका दो और देखो कि वे कारगर रहते हैं या नहीं। मैं उन्हें योग्य नहीं मानती। यह 27 वर्षीय निशानेबाज अपने कोच और पति रौनक पंडित के साथ काम करती हैं।
 
हिना और जीतू ने गाबाला में निशानेबाजी विश्व कप में मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल (डेमो) में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए जुड़ी नई स्पर्धाओं में से एक है। (भाषा)