• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Harika Dronavlli, FIDE Women Grand Prix chess tournament
Written By
Last Modified: चेंगदु (चीन) , बुधवार, 13 जुलाई 2016 (00:10 IST)

हरिका द्रोणावल्ली ग्रांप्री खिताब जीतने से दो कदम दूर

हरिका द्रोणावल्ली ग्रांप्री खिताब जीतने से दो कदम दूर - Harika Dronavlli, FIDE Women Grand Prix chess tournament
चेंगदु (चीन)। युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने यहां फिडे महिला ग्रांप्री शतरंज प्रतियोगिता के नौवें दौर में ड्रॉ के साथ छ: अंक से शीर्ष पर बनी हुई हैं और अपना पहला ग्रांप्री खिताब जीतने से सिर्फ दो कदम दूर हैं।
 
एक अन्य भारतीय कोनेरू हंपी हालांकि अन्ना मुजिचुक के खिलाफ अपना मुकाबला गंवाने के कारण तीसरे स्थान पर खिसक गई हैं। 

स्टीफानोवा एंटोएनेटा 5-5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। हरिका 10वें दौर के मुकाबले में कल चीन की झाओ शुई से भिड़ेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रियो में महिला हॉकी टीम का नेतृत्व सुशीला को