• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Harika Dronavalli, Rezaque Open Chess Tournament
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अप्रैल 2017 (00:09 IST)

'रेजाविक ओपन' में हरिका की तीसरी जीत

Harika Dronavalli
रेजाविक। भारत की ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने अपना अपराजय अभियान जारी रखते हुए इंग्लैंड के मार्टिन पी बुरोस को हराकर रेजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की।
 
विश्व की 11वें नंबर की हरिका ने सफेद मोहरों से खेलते हुए बुरोस को तीन घंटे तक चले मुकाबले में 30 चालों से हरा दिया। अब वे अपने पांचवें राउंड के मुकाबले में खेलने उतरेंगी। 
 
हरिका के चार राउंड में तीन जीत और एक ड्रा के साथ कुल 3.5 अंक हो गए हैं। 2521 ईएलओ रेटिंग रखने वाली हरिका इस समय 13वें नंबर हैं और अब वे अपने पांचवें राउंड के मुकाबले में खेलने उतरेंगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए मानसिक मजबूती जरुरी : श्रीजेश