मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian men's hockey team, PR Sreejesh
Written By
Last Modified: रविवार, 23 अप्रैल 2017 (00:23 IST)

ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए मानसिक मजबूती जरुरी : श्रीजेश

ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए मानसिक मजबूती जरुरी : श्रीजेश - Indian men's hockey team, PR Sreejesh
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश का मानना है कि सुल्तान अजलान शाह कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम को हराने के लिए मानसिक रूप से मजबूत होना बेहद जरुरी है। 
            
भारतीय टीम 26वें  सुल्तान अजलान शाह कप में भाग लेने के लिए शनिवार रात मलेशिया रवाना हुई। यह टूर्नामेंट सीनियर पुरुष टीम के लिए इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर का पहला बड़ा टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट में भारत को ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान और मेजबान मलेशिया से भिड़ना है। 
          
श्रीजेश ने कहा, ऑस्ट्रेलिया को हराना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। गत वर्ष उनकी टीम में कई अनुभवी और सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे। दबाव के क्षणों में वह बेहतरीन प्रदर्शन करती है और हम उसे हर हालत में हराना चाहेंगे। हमारी टीम के पास अनुभवी युवा हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं। 
             
कप्तान ने कहा, इस तरह के टूर्नामेंटों में ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराकर आत्मविश्वास बढ़ता है। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरह ही भारतीय टीम में भी कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं। 
 
पिछले साल भारत को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। लेकिन टीम इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार कर स्वर्ण पर कब्जा करना चाहेगी। टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 29 अप्रैल को ब्रिटेन के खिलाफ मुकाबले से करेगा।
                   
गोलकीपर श्रीजेश ने कहा, पिछले वर्ष से अब तक हम मानसिक रूप से काफी मजबूत हुए हैं। क्वार्टरफाइनल में हमने बड़ी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। मुश्किल मुकाबलों के लिए हमें अपने नियमित सुधार की जरुरत है और हमने अब तक इसमें अच्छा प्रदर्शन किया है।
                   
टीम के कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने कहा, हमने सोच समझकर ही अभ्यास शिविर को 40 दिन का रखा था, ताकि खिलाड़ी शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट रह सकें। टीम में नए खिलाड़ियों के आने से उनके बीच काफी समझ विकसित हुई है। हमें खेल की नई शैली को अपनाने की जरुरत है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL10: गेदबाजों के प्रदर्शन से खुश हुए रोहित शर्मा, बोले...