सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Good News French Open Ticket Buyers Will Get Money Back
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 मई 2020 (11:56 IST)

Good News फ्रेंच ओपन के टिकट खरीदारों को पैसा वापस मिलेगा

Good News फ्रेंच ओपन के टिकट खरीदारों को पैसा वापस मिलेगा - Good News French Open Ticket Buyers Will Get Money Back
पेरिस। फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते बनी अनिश्चितता के कारण वह फ्रेंच ओपन के लिए खरीदे गए टिकटों का पैसा वापस लौटा देगा। 
 
रोलां गैरां पर शुरू में यह क्ले कोर्ट टूर्नामेंट 24 मई से 7 जून तक आयोजित किया जाना था, बाद में इसकी तारीखों को बदलकर 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कर दिया गया। 
 
फ्रेंच टेनिस महासंघ ने कहा कि, उसने रोलां गैरां की पहले की तारीखों के लिए खरीदे गए सभी टिकटों को रद्द करने और इनका पैसा लौटाने का फैसला किया है। 
 
महासंघ फ्रेंच अधिकारियों के साथ काम कर रहा है कि टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए जाए। टिकटों की राशि मई के अंत तक मिल जाएगी और अगर टूर्नामेंट आयोजित होता है तो टिकट खरीदने की नयी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ब्राजील की 42 वर्षीय फोर्मिंगा ने पीएसजी से अनुबंध एक साल बढ़ाया