शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Golfer Dustin Johnson, Genesis Open
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 फ़रवरी 2017 (19:11 IST)

डस्टिन जॉनसन बने विश्‍व के नंबर एक गोल्फर

डस्टिन जॉनसन बने विश्‍व के नंबर एक गोल्फर - Golfer Dustin Johnson, Genesis Open
पैसीफिक पालिसेड्स (अमेरिका)। डस्टिन जॉनसन जेनेसिस ओपन में 5 शॉट की जीत के साथ रिविएरा कंट्री क्लब में पहली बार खिताब जीतकर दुनिया के नंबर एक गोल्फर बन गए।
 
अंतिम दिन जॉनसन ने तीसरे दौर में 64 और अंतिम दौर में 71 का स्कोर बनाया जिससे उनका कुल स्कोर 17 अंडर 167 रहा। जॉनसन एक समय 9 शॉट से आगे चल रहे थे। उन्होंने इसके बाद कुछ गलतियां कीं लेकिन इसके बावजूद आसान जीत दर्ज करने में सफल रहे।
 
इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के जेसन डे का शीर्ष पर 47 हफ्ते का अभियान खत्म हो गया। डे अंतिम 2 दौर में 75 और 71 के स्कोर से 2 ओवर 286 के कुल स्कोर से संयुक्त 64वें स्थान पर रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राइजिंग पुणे के हुए बेन स्टोक्स, जानिए क्यों लगाया इतना बड़ा दांव?