• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. French Open tennis tournament, Star Sports, FFT, contract
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 2 जून 2016 (00:33 IST)

'फ्रेंच ओपन' का प्रसारण अब स्टार स्पोर्ट्स पर

French Open tennis tournament
नई दिल्ली। स्टार इंडिया के फ्रेंच टेनिस महासंघ (एफएफटी) के साथ किए गए नए अनुबंध के बाद भारतीय प्रशंसक अब स्टार स्पोर्ट्स पर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के मैचों का आनंद उठा सकेंगे।
स्टार इंडिया और एफएफटी ने बुधवार को 5 वर्ष के नए अनुबंध की घोषणा की जिसके बाद भारतीय टेनिस प्रशंसक अब स्टार स्पोर्ट्स पर अगले 5 वर्षों तक रोलां गैरों में होने वाले टूर्नामेंटों का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
 
स्टार स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन कुकरेजा ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि हम एफएफटी के साथ नए अनुबंध से बेहद उत्साहित हैं। हमें खुशी है कि इस नए अनुबंध के बाद भारतीय प्रशंसक अन्य खेलों जैसे क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी और मोटर स्पोर्ट्स के अलावा अब टेनिस का भी स्टार स्पोर्ट्स पर लुत्फ उठा सकेंगे। 
 
एफएफटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेरेमी ऑटन ने कहा कि हमें भी स्टार इंडिया के साथ जुड़ने पर बेहद खुशी है। नए करार के बाद अब रोलैंड गारोस में होने वाले टूर्नामेंटों को अब भारतीय महाद्वीप में भी अधिक से अधिक संख्या में प्रशंसक देख सकेंगे तथा इसे और अधिक लोकप्रिय बनाया जा सकेगा। (वार्ता)