शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. French Open, Novak Djokovic
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जून 2017 (22:02 IST)

जोकोविच फ्रेंच ओपन में उलटफेर के शिकार

जोकोविच फ्रेंच ओपन में उलटफेर के शिकार - French Open, Novak Djokovic
पेरिस। ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम ने सनसनीखेज प्रदर्शन करते हुए विश्व के नंबर दो खिलाड़ी और गत चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच को बुधवार को क्वार्टर फाइनल में लगातार सेटों में 7-6, 6-3, 6-0 से हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन से बाहर कर दिया। थिएम लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।
          
छठी सीड थिएम ने फ्रेंच ओपन के पुरुष वर्ग का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए जोकोविच को शर्मनाक शिकस्त दी। थिएम ने यह मुकाबला दो घंटे 15 मिनट में जीता। थिएम का अब सेमीफाइनल में नौ बार के चैंपियन और चौथी सीड स्पेन के राफेल नडाल से मुकाबला होगा। 
           
रौलां गैरो पर 10वें खिताब की तलाश में लगे नडाल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जब हमवतन पाब्लो कैरेनो बूस्टा के खिलाफ 6-2, 6-0 से आगे थे कि बूस्टा ने चोट के कारण मैच छोड़ दिया और नडाल ने अंतिम चार में जगह बना ली। इसके साथ ही वह 10वीं बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए।
 
थिएम ने पहले सेट में दो सेट अंक बचाने के बाद इस सेट का टाईब्रेकर 7-5 से जीता। उन्होंने फिर अगले दो सेट एकतरफा अंदाज में 6-3, 6-0 से निपटा दिया। थिएम ने इस जीत के साथ जोकोविच से हाल में इटालियन ओपन के सेमीफाइनल और गत वर्ष फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी चुका लिया। 
           
ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी का यह 250वां एटीपी टूर मैच था जिसका जश्न उन्होंने जीत के साथ मनाया। थिएम का अब 156 जीत और 94 हार का रिकॉर्ड हो गया है। थिएम अपने देश के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी थामस मस्टर का इतिहास दोहराने की कोशिश करेंगे, जिन्होंने 1995 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था लेकिन इसके लिए उन्हें क्लेकोर्ट के बादशाह नडाल की चुनौती से पार पाना होगा।
           
नौ बार के चैंपियन नडाल इस साल मोंटे कार्लो और बार्सिलोना में 10-10 खिताब का अभूतपूर्व कीर्तिमान बना चुके हैं और उनकी नजरें फ्रेंच ओपन में 10वें खिताब पर हैं। नडाल का इस सत्र में 41-6 का रिकॉर्ड है जबकि थिएम 34-12 के रिकॉर्ड के साथ उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं।
 
23 वर्षीय थिएम ने पहले सेट में 2-4 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। उन्होंने 4-5 और 15-40 के स्कोर पर दो सेट अंक बचाए। थिएम ने टाई ब्रेक में ठंडे दिमाग से खेलते हुए पूर्व चैंपियन को गलतियां करने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने 7-5 से टाई ब्रेक जीता। पहला सेट एक घंटे 16 मिनट तक चला, जिसमें जोकोविच ने 18 बेजां भूलें कीं।
          
थिएम ने दूसरे सेट में जल्द ही 4-1 की बढ़त बना ली। जोकोविच ने वापसी की कोशिश की लेकिन लगातार गलतियों ने इस दिग्गज खिलाड़ी का मनोबल तोड़ डाला। थिएम ने दूसरे सेट में 5-3 के स्कोर के बाद लगातार सात गेम जीते। सुजेन लैंगलेन कोर्ट पर दर्शकों ने जोकोविच का उत्साह बढ़ाने की भरपूर कोशिश की लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी ने निर्णायक सेट में पूरी तरह हथियार डाल दिए। 
          
यह देखना वाकई अफसोसजनक था कि 12 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता जोकोविच तीसरे सेट में एक भी गेम नहीं जीत पाए। इस हार से जोकोविच जुलाई 2011 के बाद पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष दो खिलाड़ियों से बाहर हो जाएंगे। 
          
इससे पहले 14 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता नडाल ने हमवतन बूस्टा के चोट के कारण हट जाने से 25 वीं बार ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में जगह बना ली। अपने 10 वें खिताब के लिये नडाल को अब थिएम की चुनौती से जूझना होगा जिन्होंने इस सत्र में कमाल का प्रदर्शन किया है।
 
महिला वर्ग में लात्विया की येलेना ओस्तापेंको ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए पूर्व नंबर एक डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। गैर वरीयता प्राप्त ओस्तापेंको ने क्वार्टर फाइनल में वोज्नियाकी से पहला सेट 4-6 से गंवाने के बाद शानदार वापसी की और उन्होंने 4-6, 6-2, 6-2 से मैच जीता।
              
ओस्तापेंको का सेमीफाइनल में स्विटजरलैंड की तिमिया बासिंस्की से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में घरेलू स्टार क्रिस्टिना म्लादेनोविच की चुनौती को 6-4, 6-4 से ध्वस्त कर दिया। 
            
इस जीत के साथ ओस्तापेंको ने वोज्नियाकी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 4-0 कर लिया है। 19 वर्षीय ओस्तापेंको 2008 में सर्बिया की एना इवानोविच के बाद से पहली महिला युवा टेनिस खिलाड़ी हैं जो रौलां गैरो के अंतिम चार में पहुंची हैं। ओस्तापेंको गुरुवार को 20 वर्ष की हो जाएगी और एेसे में वह अपने जन्मदिन पर फाइनल में पहुंचना चाहेगी।
                                  
विश्व रैंकिंग में 47वें नंबर की टेनिस खिलाड़ी ओस्तापेंको ने अपनी इस अद्भुत जीत के बाद कहा, मैं बहुत खुश हूं। मुझे विश्वास नहीं रहा है कि मैंने पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को हरा दिया। यहां पर टेनिस खेलकर जन्मदिन का जश्न मनाना वाकई बेहद शानदार होगा।
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने ‍पाकिस्तान को दिया 220 रनों का लक्ष्‍य