शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Champions Trophy, Pakistan-South Africa match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जून 2017 (00:51 IST)

दक्षिण अफ्रीका ने ‍पाकिस्तान को दिया 220 रनों का लक्ष्‍य

दक्षिण अफ्रीका ने ‍पाकिस्तान को दिया 220 रनों का लक्ष्‍य - ICC Champions Trophy, Pakistan-South Africa match
बर्मिंघम। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 'करो या मरो' के मुकाबले में दुनिया की नंबर एक वनडे टीम दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट पर 219 रन पर रोक दिया। भारत से शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बुधवार को बेहतरीन प्रदर्शन किया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने धीमे विकेट पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
 
बारिश से मैच में बाधा : जीत के लिए 220 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान टीम की उम्मीदों पर बारिश ने पानी फेर दिया। बारिश के कारण जब खेल रोका गया, तब पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 119 रन बना लिए थे। उसे जीत के लिए 138 गेंदों में 101 रनों की दरकार थी। खेल रोके के जाने के समय शोएब मलिक 16 और बाबर आजम 31 रन बनाकर नाबाद थे।
 
इससे पहले पाकिस्तान के स्पिनरों ने दक्षिण अफ्रीका के तीन शुरुआती विकेट जल्दी ले लिए जिसके बाद तेज गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। डेविड मिलर (नाबाद 75) और क्रिस मौरिस (28) अगर सातवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी नहीं करते तो दक्षिण अफ्रीका 200 रन तक भी नहीं पहुंच पाता।
 
मिलर का वनडे क्रिकेट में यह सबसे धीमा अर्धशतक था। उन्होंने 83 गेंदों में इसे पूरा किया लेकिन उस समय विकेट बचाकर खेलने की जरूरत थी। उनकी 75 रन की पारी में सिर्फ चार चौके थे। कागिसो रबाडा ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए आठवें विकेट के लिए 48 रन जोड़े जिसमें रबाडा ने 26 रन का योगदान दिया।
 
दक्षिण अफ्रीका ने एक समय छह विकेट 118 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद इन तीनों ने टीम को 200 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम ने दो और अजहर अली ने तीन विकेट लिए। 
 
पाकिस्तानी स्पिनरों ने शुरुआत में काफी प्रभावी प्रदर्शन किया। वसीम ने 20 रन देकर दो और मोहम्मद हफीज ने 51 रन देकर एक विकेट लिया। दोनों ने 15 ओवर के भीतर ही शीर्षक्रम का सफाया कर दिया। नौवें ओवर में आए वसीम ने दूसरी ही गेंद पर पहला विकेट लिया। उन्होंने फार्म में चल रहे हाशिम अमला (16) और खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (शून्‍य) को पैवेलियन भेजा। वनडे क्रिकेट में डिविलियर्स पहली बार खाता खोलने में नाकाम रहे।
 
हफीज ने किंटोन डिकाक (33) को पगबाधा आउट किया। हफीज और वसीम ने मिलकर 14 ओवर फेंके और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। फाफ डु प्लेसिस (26) और डेविड मिलर ने रन तेजी से बनाने की कोशिश की, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं बना सके। 
 
तेज गेंदबाज हसन अली ने अपने स्पैल की दूसरी गेंद पर डु प्लेसिस को आउट किया। उस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 22.2 ओवर में चार विकेट पर 90 रन था। अली ने कुछ ओवर बाद जेपी डुमिनी (8) और वेन परनेल (शून्‍य) को लगातार दो गेंदों पर आउट किया। डुमिनी ने बाबर आजम को कैच थमाया।