शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. French Open 2021 : Novak Djokovic beats Stefanos Tsitsipas to clinch 19th Grand Slam title
Written By
Last Modified: रविवार, 13 जून 2021 (23:31 IST)

नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में रचा इतिहास, जीता 19वां ग्रैंड स्लैम

नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन में रचा इतिहास, जीता 19वां ग्रैंड स्लैम - French Open 2021  : Novak Djokovic beats Stefanos Tsitsipas to clinch 19th Grand Slam title
पेरिस। मैराथन मैन के नाम से मशहूर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पांचवीं सीड यूनान के स्तेफानोस सितसिपास की कड़ी चुनौती पर रविवार रात 4 घंटे 11 मिनट में 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से काबू पाते हुए वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया।

जोकोविच का यह 19वां ग्रैंड स्लेम खिताब है और इसके साथ ही वे सभी ग्रैंड स्लेम दो-दो बार जीतने वाले ओपन युग के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

 
जोकोविच ने क्वार्टरफाइनल में इटली के लोरेंजो मुसेटी को पहले दो सेट हारने के बाद वापसी करते हुए पांच सेटों में, सेमीफाइनल में तीसरी सीड और 13 बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल को पहला सेट हारने के बाद चार सेटों में और फ़ाइनल में पांचवीं सीड सितसिपास को पहले दो सेट हारने के बाद वापसी करते हुए 5 सेटों में पराजित किया।
ये भी पढ़ें
WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड फिर बना टेस्ट में बेस्ट, भारत को रैंकिंग में पछाड़ा