• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. french open
Written By
Last Modified: पेरिस , बुधवार, 1 जून 2016 (15:19 IST)

फ्रेंच ओपन आयोजकों पर बरसे टेनिस खिलाड़ी

फ्रेंच ओपन आयोजकों पर बरसे टेनिस खिलाड़ी - french open
पेरिस। पिछले कुछ दिनों से वर्षा के कारण प्रभावित चल रहे वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन में खराब व्यवस्था को लेकर टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे दुनिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी आयोजकों से खासे नाराज हैं।
 
सोमवार को पूरा दिन वर्षा के कारण रद्द होने के बाद मंगलवार को भी टूर्नामेंट में मात्र 2 घंटे का ही खेल संभव हो सका। प्रशंसक जहां अपने पसंदीदा टेनिस खिलाड़ियों को देख नहीं पाने से निराश हैं तो इसमें खेल रहे खिलाड़ियों ने आयोजकों पर खराब इंतजाम करने का आरोप लगाया है।
 
चेक गणराजय के खिलाड़ी और 7वीं सीड टॉमस बेर्दिच ने 9 घंटे का खेल बर्बाद हो जाने के बाद ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- हे, ऑस्ट्रेलियन ओपन, क्या आप हमें पेरिस में एक छत भेज सकते हैं?
 
पेरिस में लगातार बारिश के कारण ग्रैंडस्लैम का खेल बर्बाद होने के बाद से ही इंडोर स्टेडियम के भीतर टेनिस मैच कराए जाने की जरूरत पर चर्चा होने लगी है। वैसे भी चारों ग्रैंडस्लैम में एकमात्र रोलां गैरां ही ऐसा टूर्नामेंट है, जो क्ले कोर्ट पर आसमान के नीचे खेला जाता है और यहां पर इंडोर कोर्ट की व्यवस्था नहीं है, वहीं अधिकतर ग्रैंडस्लैम में ऑटोमैटिक रूफ की व्यवस्था है। 
 
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही शीर्ष महिला एकल खिलाड़ियों पोलैंड की एग्निज्स्का रदवांस्का और रोमानिया की सिमोना हालेप ने भी चौथे दौर में अपने-अपने मुकाबले हारने के बाद आयोजकों पर गुस्सा जाहिर किया है। टूर्नामेंट के 10वें दिन मंगलवार को इन्हीं 2 खिलाड़ियों के मैच संपन्न हो सके थे।
 
वहीं दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स और नंबर एक पुरुष खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच अभी तक चौथे दौर के मुकाबले ही खेल रहे हैं। जोकोविच का राबर्टो बोतिस्ता अगुत के खिलाफ मैच बारिश के कारण खासा प्रभावित रहा।
 
ऐसे में महिला और पुरुष ड्रॉ के आधे से ज्यादा मुकाबले अब अगले 4 दिनों तक लगातार खेले जाएंगे ताकि तय समय पर शनिवार को फाइनल कराया जा सके। हालांकि पेरिस में मौसम विभाग ने अभी और वर्षा का अनुमान जताया है इसलिए समय पर ऐसा होने की संभावना नहीं है।
 
जोकोविच के अलावा पुरुषों के ड्रॉ में बेर्दिच को भी अपना मैच पूरा करना होगा, वहीं विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी रदवांस्का और 2014 की उपपिजेता हालेप को भी मजबूरन मंगलवार को जल्दबाजी में अपने-अपने मैच खेलने पड़े थे। आयोजक हर हाल में ड्रॉ के कुछ मैच निपटाना चाहते थे जिसके कारण इन खिलाड़ियों को कोर्ट पर उतरना पड़ा और दोनों को विपरीत परिणाम भी झेलने पड़े।
 
6ठी सीड हालेप ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कोई भी खिलाड़ियों के विचारों की परवाह नहीं करता है। मेरे लिए खेलना नामुमकिन था, क्योंकि बारिश में टेनिस नहीं खेला जा सकता है। मेरे तो चोटिल होने की भी आशंका थी, लेकिन किसी को परवाह नहीं थी और मुझे खेलना पड़ा। चौथे राउंड में हालेप को ऑस्ट्रेलिया की सैम स्तोसुर के हाथों 6-7, 3-6 से हार झेलनी पड़ी है।
 
रदवांस्का भी बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा से 6-2, 3-0 से आगे चल रही थीं, जब रविवार को उनका मैच बारिश के कारण रोक देना पड़ा। लेकिन 40 घंटे के इंतजार के बाद जब मैच शुरू हुआ तो दूसरी सीड पोलिश खिलाड़ी को 6-2, 3-6, 3-6 से हार का मुंह देखना पड़ा। रदवांस्का ने मैच की पुन: शुरुआत के बाद लगातार 10 गेम हारे और अपने से 100 रैंक नीचे की खिलाड़ी से हार गईं।
 
रदवांस्का ने कहा कि मैं हैरान हूं और बहुत गुस्सा भी हूं, क्योंकि मुझे बारिश में भी खेलने के लिए मजबूर कर दिया गया। यह कोई 10 हजार डॉलर की राशि वाला टूर्नामेंट नहीं है। यह ग्रैंडस्लैम है। आप बारिश में कैसे खेलने के लिए कह सकते हैं? ये लोग खिलाड़ियों के बारे में नहीं सोचते हैं। रदवांस्का टूर्नामेंट से बाहर होने वाली अभी तक की शीर्ष महिला खिलाड़ी हैं।
 
वहीं पुरुषों में एरनेस्ट गुलबिस और डेविड गोफिन को भी उनके चौथे राउंड के मैचों के लिए कोर्ट पर आने के लिए कहा गया, लेकिन दोनों खिलाड़ी बारिश की स्थिति को देखते हुए वापस अपने-अपने लॉकर रूम की ओर चले गए। (वार्ता)