आनंद ने वेस्ली सो को हराया, नॉर्वे में संयुक्त पांचवें स्थान पर
स्टैवैगनर। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने अमेरिका के वेस्ली सो पर आसान जीत दर्ज की जिससे वह अल्टीबॉक्स नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर के बाद संयुक्त पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आनंद ने दिखाया कि क्यों उन्हें स्पीड किंग कहा जाता है। उन्होंने वेस्ली के खिलाफ काले मोहरों से ड्रॉ खेला और फिर सफेद मोहरों से जीत करके यह मुकाबला 1.5 - 0.5 से अपने नाम किया।
आनंद ने पहली 2 बाजियों में हार के बाद शानदार वापसी की और इसके बाद लगातार 3 जीत हासिल की। इससे वह 5 अंकों के साथ संयुक्त 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
इस बीच मौजूदा विश्व चैंपियन और स्थानीय खिलाड़ी मैगनस कॉर्लसन ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए फ्रांस के मैक्सिम वाचियार लाग्रेव को हराया। वह 8 अंक लेकर शीर्ष पर बने हुए हैं।
चीन के यु यांगयी ने अमेरिका के फैबियानो कारुआना को हराया और वह 6.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। लेवोन आरोनियन ने चीन के डिंग लीरेन को पराजित किया। उनके और वेस्ली सो के समान 6 - 6 अंक हैं जबकि आनंद और लीरेन संयुक्त 5वें स्थान पर हैं।