गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. former world champion nicholas bett dies in road accident
Written By
Last Modified: नैरोबी , बुधवार, 8 अगस्त 2018 (15:23 IST)

केन्या के पूर्व विश्व चैंपियन निकोलास बैट की कार दुर्घटना में मौत

Former World Champion
नैरोबी। विश्व चैंपियनशिप 2015 में 400 मीटर बाधा दौड़ के चैंपियन केन्या के एथलीट निकोलस बेट की उनके घर के निकट कार दुर्घटना में मौत हो गई।
 
 
पुलिस अधिकारी पैट्रिक वांबानी ने कहा कि उनकी कार एक अवरोधक से टकराकर पलट गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
 
28 साल के बेट ने बीजिंग में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद से हालांकि वह फार्म हासिल करने के लिए जूझते रहे। अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ ने उनकी मौत पर दुख जताया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IND vs ENG : भारत को जीत की राह पर लौटाने का दारोमदार होगा बल्लेबाजों पर