1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football world cup 2030
Written By
पुनः संशोधित: शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019 (12:20 IST)

फुटबॉल विश्व कप 2030 की दावेदारी पेश करेंगे अर्जेंटीना, चिली, पराग्वे और उरूग्वे

सैंटियागो। अर्जेंटीना, चिली, पराग्वे और उरूग्वे विश्व कप 2030 की मेजबानी की संयुक्त दावेदारी पेश करेंगे। अर्जेंटीना, पराग्वे और उरूग्वे पहले ही संयुक्त दावेदारी पेश कर चुके हैं।

चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने ट्विटर पर कहा कि ये देश चिली को भी सामूहिक दावेदारी में शामिल करने पर राजी हो गए हैं।

अर्जेंटीना और उरूग्वे ने 2017 में ही दावेदारी पेश की थी लेकिन पराग्वे बाद में इससे जुड़ा। उरूग्वे ने 1930 में पहले विश्व कप की मेजबानी की थी जबकि चिली में 1962 और अर्जेंटीना ने 1978 में मेजबानी की थी।
ये भी पढ़ें
साइना, कश्यप और सौरभ राष्ट्रीय चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में