मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football Tournament, Brazil, South America, Corruption, Lionel Messi
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जुलाई 2019 (14:20 IST)

फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्राजील को जिताने के लिए पूरी तैयारियां की गई : मेस्सी

फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्राजील को जिताने के लिए पूरी तैयारियां की गई : मेस्सी - Football Tournament, Brazil, South America, Corruption, Lionel Messi
आसुनसियोन (पराग्वे)। लियोनेल मेस्सी को विश्व कप 2022 के लिए अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वालीफायर मैच से निलंबित कर दिया गया है और दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल संचालन संस्था ने इसके साथ ही उन पर 1500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। 
 
दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कानमिबोल) ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाया। मेस्सी को कोपा अमेरिका के तीसरे स्थान के लिए चिली के खिलाफ खेले मैच के दौरान लाल कार्ड मिला था। मेस्सी खेल के 37वें मिनट में चिली के गैरी मेडल से भिड़ गए थे और इन दोनों को बाहर कर दिया गया था। अर्जेंटीना ने यह मैच 2-1 से जीता था।

दक्षिण अमेरिका में विश्व कप क्वालीफाईंग मैच मार्च से शुरू होंगे। फैसले में मेस्सी के कोपा अमेरिका संगठन पर लगाए गए आरोपों का जिक्र नहीं किया गया है। मेस्सी ने कहा था कि टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार व्याप्त था और इसमें ब्राजील को जिताने के लिए पूरी तैयारियां की गई थी। मेस्सी ने बाद में दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ से माफी मांगी थी।
ये भी पढ़ें
एशेज के पहले 2 टेस्ट के लिए इंग्लैंड कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे मार्कस ट्रेस्कोथिक