मैक्सिको में 24 जुलाई से दर्शकों के बिना होगी फुटबॉल की वापसी
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको में कोरोना वायरस के कारण 4 महीने तक फुटबॉल प्रतियोगिताएं बंद रहने के बाद 24 जुलाई से पहली डिवीजन के मैच खेले जाएंगे लेकिन इस दौरान दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं होगी।
एमएक्स लीग ने बुधवार को कहा कि नया सत्र 24 जुलाई से शुरू होगा और 12 दिसंबर तक चलेगा। लीग में 12 टीमें भाग लेंगी जिनमें से चोटी की 4 टीमें स्वत: क्वालीफाई करेंगी जबकि बाकी 8 टीमों को क्वालीफाई करने के लिए नॉकआउट राउंड में खेलना होगा।
लीग के अध्यक्ष एनरिक बोनिला ने कहा कि यह सुनिश्चित नहीं है कि दर्शकों को कब स्टेडियम में आने की अनुमति मिलेगी? बोनिला भी कोरोना वायरस से संक्रमित रह चुके हैं। मैक्सिको में अब तक कोरोना वायरस के कुल 1,24,301 मामले पाए गए हैं जिनमें से 14,696 की मौत हुई है। अभी तक पहली डिवीजन के 33 खिलाड़ियों का परीक्षण पॉजीटिव रहा है। (भाषा)