शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football Friendship Match
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 मार्च 2017 (17:57 IST)

लेबनान और फिलीस्तीन के खिलाफ फुटबॉल मैत्री मैच खेलेगा भारत

लेबनान और फिलीस्तीन के खिलाफ फुटबॉल मैत्री मैच खेलेगा भारत - Football Friendship Match
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम यूएई में होने वाले एएफसी एशिया कप क्वालीफायर की तैयारियों के हिस्से के तौर पर लेबनान और फिलीस्तीन से भिड़ेगी।
 
टीम फिलहाल 22 मार्च को मैत्री मैच खेलने लिए कंबोडिया में है। इस मैच के बाद स्टीफन कोंसटेनटाइन की टीम 2 और अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी।

लेबनान के खिलाफ 7 जून को मैच की पुष्टि हो गई है जबकि फिलीस्तीन के खिलाफ मुकाबला दो अक्तूबर को खेला जाएगा। दोनों मैचों का स्थल हालांकि अभी तय नहीं किया गया है।
 
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशाल दास ने कहा कि राष्ट्रीय टीम को सर्वश्रेष्ठ तैयारी मुहैया कराने के लिए एआईएफएफ कोई कसर नहीं छोड़ रहा। उम्मीद करता हूं कि ये 2 मैच एएफसी एशिया कप क्वालीफायर के भविष्य के मैचों की अच्छी तैयारी होंगे।

राष्ट्रीय कोच कोंसटेनटाइन ने मैत्री मैचों के लिए एआईएफएफ का आभार व्यक्त किया। भारत को एएफसी एशिया कप क्वालीफायर के ग्रुप ए में अपना पहला मैच यंगून में म्यामां के खिलाफ 28 मार्च को खेलना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराया, धर्मशाला में निर्णायक जंग