मैराथन के दीवाने धावक ने फिनिश लाइन पर शादी रचाई
जयपुर। दौड़ के दीवाने एक इंजीनियर ने जयपुर हाफ मैराथन पूरा करने के बाद फिनिश लाइन पर अपनी मित्र के साथ विवाह रचाया।
एयू जयपुर मैराथन में भाग ले रहे प्रतिभागियों की मौजूदगी में दोनों ने एक दूसरे को हाफ मैराथन की फिनिश लाईन पर माला पहनाकर शादी कर ली।
अन्नत त्रिवेदी (31) और कविता बत्रा (28) ने सबकी उपस्थिति में माला पहनाकर एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया।
बेंगलुरू में इंजीनियरिंग के बाद अब रेस्टोरेंट के मालिक त्रिवेदी ने मैराथन दौड़ और शादी दोनों की तारीख एक होने के कारण आज फिनिश लाईन पर एक दूसरे से विवाह किया।
त्रिवेदी ने बताया, यह मेरे लिए रोमांचक अनुभव था। मैं अपनी दोस्त के साथ विवाह करके खुश हूं। यह मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन है। मुझे विश्वास है कि इससे समाज में संदेश जाएगा कि स्वस्थ रहने के लिए दौड़ना जरूरी है।
उन्होंने जयपुर के एक निजी कॉलेज से इंजीनियंरिग की पढाई की है और उनकी दिल्ली में काम कर रही कविता से मुलाकात एक मित्र के जरिए हुई थी। कविता वर्तमान में एक बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी के साथ काम कर रही हैं। दोनों पिछले तीन वर्ष से बेंगलुरु में रह रहें हैं। (भाषा)