• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIFA Under-17 World Cup, India, Matos
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (22:50 IST)

जीत के लिए जान लड़ा देंगे भारतीय खिलाड़ी

जीत के लिए जान लड़ा देंगे भारतीय खिलाड़ी - FIFA Under-17 World Cup, India, Matos
नई दिल्ली। भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम के कोच लुई नोर्टन डि माटोस ने आज कहा कि फीफा अंडर-17 विश्व कप के आखिरी लीग मैच में कल घाना पर जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी अपनी जान लगा देंगे।
 
भारतीय टीम अपने पहले मैच में अमेरिका से 0-3 हार गई। दूसरे मैच में कोलंबिया के खिलाफ मैच में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसे 1-2 की शिकस्त झेलनी पड़ी। माटोस ने कहा कि खिलाड़ी मैच में जीत के लिए तैयार है और वह कोलंबिया के खिलाफ हुए मैच से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 
 
उन्होंने कहा, ‘टीम आखिरी लीग मैच में बहुत अच्छा प्रभाव छोड़ना चाहती है। मुझे लगता है जिस तरह का खेल खिलाड़ियों ने खेला है, लोगों को उस पर फख्र होगा। कोच के तौर पर मैं भी गौरवान्वित हूं। कल के मैच में वे 100 नहीं 200 प्रतिशत देना चाहते हैं। हम भारतीय फुटबॉल के लिए जान लगाने के लिए तैयार हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘जान लगाने का मतलब है कि मैच के लिए सबकुछ झोंक देना। सुबह खिलाड़ियों से मैंने बातचीत की है और उन्हें पूरी तरह विश्वास है कि कल का मैच जीतेंगे। यह शानदार है। आपको एक मैच में जीत की मानसिकता के साथ उतरना है, जहां आप हार के बारे में नहीं सोच रहें।’ 
 
माटोस ने कहा कि कोलंबिया की तुलना में घाना की टीम ज्यादा खतरनाक है लेकिन उनके खिलाड़ी जीत के लिए उतरेंगे। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए कल का मैच सबसे मुश्किल मैच है क्योकि वे (घाना) दो बार के चैम्पियन हैं। वे तेज खेलते है और मजबूत है। घाना और कोलंबिया में यह समानता है कि उनके दोनों विंगर काफी मजबूत है और कही से मैच का फैसला कर सकते है।’ 
 
इस मैच में भारतीय टीम को चोटिल कप्तान अमरजीत सिंह और रक्षापंक्ति में अहम भूमिका निभाने वाले अनवर अली के बिना उतरना पड़ सकता है। कोच ने कहा, ‘हमने उन्हें आज सशर्त प्रशिक्षण दिया है। उनकी जगह नए खिलाड़ियों को उतारने पर फैसला उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एशिया कप हॉकी में भारत ने जापान को 5-1 से रौंदा