भारत फीफा रैंकिंग में 105 वें स्थान पर कायम
नई दिल्ली। भारत गुरूवार को जारी विश्व फुटबॉल रैंकिंग में अपने 105वें स्थान पर बना हुआ है। भारत ने हाल ही में म्यांमार के साथ 2019 के एशिया कप के लिए क्वालिफिकेशन मैच 2-2 से ड्रा खेला था।
भारतीय टीम 2019 के एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। एशियाई देशों में भारत का 15वां स्थान है। विश्व रैंकिंग में शीर्ष पांच स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
जर्मनी, ब्राज़ील, पुर्तगाल, अर्जेंटीना और बेल्जियम चोटी के पांच स्थानों पर बरकरार हैं। पूर्व चैंपियन स्पेन दो स्थान के सुधार के साथ छठे नंबर पर पहुंच गया है। (वार्ता)