• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIFA postponed U-19 Women's World Cup to be held in India
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (15:13 IST)

FIFA ने भारत में होने वाला अंडर-19 महिला विश्व कप स्थगित किया

FIFA ने भारत में होने वाला अंडर-19 महिला विश्व कप स्थगित किया - FIFA postponed U-19 Women's World Cup to be held in India
नई दिल्ली। भारत में नवंबर में होने वाला फीफा अंडर-17 महिला फुटबॉल विश्व कप कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया। यह टूर्नामेंट 5 शहरों कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नई मुंबई में 2 से 21 नवंबर के बीच होना था। 
 
टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेने वाली थी जिसमें मेजबान होने के नाते भारत को स्वत: प्रवेश मिला था। यह अंडर-17 महिला विश्व कप में भाग लेने का भारत का पहला मौका था। 
 
फीफा परिसंघों के कार्यसमूह ने यह फैसला लिया। फीफा परिषद के ब्यूरो ने कोरोना वायरस महामारी के परिणामों से निपटने के लिए इस कार्यसमूह का गठन किया है।कार्यसमूह ने फीफा परिषद से पनामा कोस्टा रिका में 2020 में होने वाला फीफा अंडर-20 विश्व कप भी स्थगित करने का अनुरोध किया। 
 
यह टूर्नामेंट अगस्त सितंबर में होने वाला था। इसके साथ ही नवंबर में भारत में होने वाला अंडर-17 विश्व कप भी स्थगित करने का अनुरोध किया गया है। 
 
फीफा ने एक बयान में कहा,‘नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।’ इसके साथ ही महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर पर काम करने के लिए एक उप कार्यसमूह के गठन का भी फैसला लिया गया जो फीफा के स्थगित टूर्नामेंटों के शेड्यूल में बदलाव पर गौर करेगा। 
 
कार्यसमूह में फीफा प्रशासन और महासचिव तथा सभी परिसंघों के शीर्ष कार्यकारी शामिल थे। टेलीकांफ्रेंस के जरिए हुई पहली बैठक में इसमें कई सुझावों पर सर्वसम्मति से मंजूरी जताई गई।
 
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा कि यह फैसला अपेक्षित था। एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण जिस तरह बाकी खेल आयोजन स्थगित हुए हैं, यह तो होना ही था। हमें यह फैसला मानना ही होगा।’
 
उन्होंने कहा, ‘यूरोप और अफ्रीका तथा अन्य परिसंघों में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट भी नहीं हो सके हैं। इसलिए यह फैसला अपेक्षित था।’ उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट अब अगले साल ही होने की संभावना है। 
 
भारत में अंडर-17 महिला विश्व कप का शेड्यूल फरवरी में जारी किया गया। नई मुंबई में फाइनल होना था। स्थानीय आयोजन समिति ने कहा कि वह इस फैसले का समर्थन करती है हालांकि वह नवंबर में टूर्नामेंट की मेजबानी का इंतजार कर रही थी। 
 
इसने एक बयान में कहा, ‘यह सभी संबंधित लोगों की सेहत को ध्यान में रखकर लिया गया फैसला है। इस समय स्वास्थ्य सर्वोपरि है। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
पेन द्वारा भविष्य में टेस्ट कप्तानी का दावेदार कहे जाने से खुश हैं कमिंस