बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. FIFA 2026, Auction process, Football world cup
Written By
Last Modified: लुसाने , गुरुवार, 11 जून 2015 (14:13 IST)

फीफा ने 2026 विश्व कप के लिए बोली प्रक्रिया निलंबित की

FIFA 2026
लुसाने। फीफा ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने 2026 फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी की प्रक्रिया को निलंबित कर दिया गया है। संगठन से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के बीच यह कदम उठाया गया है।
फीफा ने बयान में कहा कि यह फैसला किया गया है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए 2026 विश्व कप  की बोली प्रक्रिया की प्रशासनिक प्रक्रिया को रोक दिया जाए। इसमें कहा गया कि 2026 फीफा विश्व कप  की बोली की प्रक्रिया से संबंधित आगे के फैसलों पर बाद में फीफा की कार्यकारी समिति में चर्चा की  जाएगी।
 
फीफा महासचिव जिरोम वाल्के ने मार्च में घोषणा की थी कि 2026 टूर्नामेंट के मेजबान देश का फैसला  2017 में मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में होने वाली फीफा की कांग्रेस में किया जाएगा।
 
वाल्के ने रूस के 2018 विश्व कप के मेजबान स्थल समारा में तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा  कि स्थिति को देखते हुए मुझे लगता है कि फिलहाल किसी बोली प्रक्रिया को शुरू करना बेवकूफाना होगा।  यह स्थगित की जाती है। 
 
यूरो 2016 शुरू होने से ठीक 1 साल पहले पेरिस में प्रेस कांफ्रेंस में यूएफा अध्यक्ष माइकल प्लातिनी ने  कहा कि यह खबर हैरान करने वाली नहीं है। प्लातिनी ने कहा कि वोटिंग 2017 में होनी थी लेकिन  फीफा में अभी कोई नेतृत्व नहीं है इसलिए यह अच्छी चीज है।
 
अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको और मोरक्को ने 2026 टूर्नामेंट की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है जबकि  कजाखस्तान ने मार्च में कहा था कि वे बोली की संभावना का आकलन कर रहे हैं। (भाषा)