• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Fadrer to play with Nadal in Miami open final
Written By
Last Modified: मियामी , शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (10:36 IST)

फेडरर ने किर्गियोस को हराया, फाइनल में नडाल से भिड़ंत

फेडरर ने किर्गियोस को हराया, फाइनल में नडाल से भिड़ंत - Fadrer to play with Nadal in Miami open final
मियामी। रोजर फेडरर ने यहां मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल से होगा।
 
फेडरर ने बेहद कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में किर्गियोस को 7-6, 6-7, 7-6 से हराया। फेडरर ने जब तीसरा टाईब्रेक जीता तो नाराज किर्गियोस ने हताशा में तीन बार रैकेट जमीन पर दे मारा।
 
दूसरी तरफ नडाल ने बेहद एकतरफा सेमीफाइनल में इटली के फाबियो फोगनीनी को 6-1, 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
'मास्टर्स टूर्नामेंट' में नहीं खेलेंगे टाइगर वुड्स