• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tiger Woods, Masters Golf Tournament
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (13:08 IST)

'मास्टर्स टूर्नामेंट' में नहीं खेलेंगे टाइगर वुड्स

Tiger Woods
वॉशिंगटन। टाइगर वुड्स ने कहा है कि वे साल के पहले मेजर टूर्नामेंट में खेलने के लिए फिट नहीं हैं और उनकी वापसी के लिए कोई समय सीमा तय नहीं है।
 
पीठ में तकलीफ के कारण तीन फरवरी को दुबई डेजर्ट क्लासिक से हटने के बाद से वुड्स ने प्रतिस्पर्धी गोल्फ नहीं खेला है। चौदह बार के मेजर खिताब विजेता वुड्स ने पीठ के ऑपरेशन के बाद 2015-16 सत्र में बाहर रहने के बाद दिसंबर में वापसी की थी।
 
वुड्स ने अपनी वेबसाइट पर कहा, दुर्भाग्य से मैं इस साल मास्टर्स टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लूंगा। मैं खेल सकूं, इसके लिए मैंने हरसंभव प्रयास किया, लेकिन पीठ के रीहैबिलिटेशन के कारण मैं टूर्नामेंट के लिए तैयार नहीं हूं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मेस्सी और सचिन : "ईश्वरत्व" का अभिशाप