गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Euro 2016 football matches
Written By
Last Modified: टोलुसे (फ्रांस) , सोमवार, 27 जून 2016 (15:24 IST)

बेल्जियम ने हंगरी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

बेल्जियम ने हंगरी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया - Euro 2016 football matches
टोलुसे (फ्रांस)। ईडन हजार्ड ने यूरो 2016 में अपना पहला गोल दागा जिससे बेल्जियम ने हंगरी को 4-0 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

 
बेल्जियम 1980 के फाइनल में हारने के बाद पहली बार यूरोपीय चैंपियनशिप के क्वार्टर में पहुंचा। टीम ने पूरे खेल में दबदबा बनाए रखा। टोबी एल्डरवेरेल्ड ने 10वें मिनट में गोल कर उन्हें बढ़त दिला दी।
 
मिशी बातशुआई ने स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर टीम के लिए 78वें, हजार्ड ने 80वें मिनट और यानिक कारस्को ने इंजुरी टाइम के पहले मिनट (90 प्लस 1 मिनट) में गोल किया। अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बेल्जियम का सामना लिली में वेल्स से होगा, वहीं दिलचस्प बात है कि हंगरी ग्रुप में शीर्ष पर रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अभिनव बिंद्रा ने डर पर फतह के लिए ली थी पिज्जा पोल की मदद