• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ellen Blumer , Cenniyin FC, captain
Written By
Last Modified: सोमवार, 21 दिसंबर 2015 (16:08 IST)

चेन्नईयिन एफसी के कप्तान एलेनो गिरफ्तार

Ellen Blumer
मडगांव। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सत्र में खिताबी मुकाबले में एफसी गोवा को हराकर इस सत्र के चैंपियन बनने वाली चेन्नईयिन एफसी के कप्तान एलेनो ब्लूमर को गोवा पुलिस ने विपक्षी टीम एफसी गोवा टीम के सह-मालिक दत्ताराज सलगांवकर के साथ कथित रूप से झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
मडगांव पुलिस ने बताया कि एलेनो को सलगांवकर की औपचारिक शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। है। 
 
गौरतलब है कि भारतीय वनडे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के मालिकाना हक वाली टीम चेन्नईयिन एफसी ने आईएसएल के दूसरे सत्र में रविवार को एफसी गोवा को 3-2 से हराकर इस सत्र के चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
 
पुलिस ने बताया कि फाइनल में चेन्नईयिन की जीत के बाद मैदान पर मनाए जा रहे भारी जश्न के दौरान एलेनो ने कथित रूप से सलगांवकर के साथ बदसलूकी की। (वार्ता)