• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Eiffel Tower, Euro Cup football tournament, violence
Written By
Last Updated :पेरिस , सोमवार, 11 जुलाई 2016 (21:47 IST)

हुड़दंगी फैंस के कारण बंद किया 'एफिल टॉवर'

हुड़दंगी फैंस के कारण बंद किया 'एफिल टॉवर' - Eiffel Tower, Euro Cup football tournament, violence
पेरिस। दुनिया के सबसे बड़े पर्यटन स्थल 'एफिल टॉवर' को यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में फ्रांस और पुर्तगाल के बीच फाइनल मैच के बाद प्रशंसकों के हुड़दंग और हिंसा के कारण एहतियातन बंद कर दिया गया है। 
         
यूरो कप के मेजबान फ्रांस और पुर्तगाल के बीच रविवार को खेले गए फाइनल मैच के लिए  'एफिल टॉवर' में खास इंतजाम किए गए थे और यहां बड़ी स्क्रीन लगाकर 'फैन जोन' बनाया गया था जहां प्रशंसकों ने फाइनल का मैच देखा था। 
          
दर्शकों की संख्या यहां अपनी 90 हजार दर्शक क्षमता को भी पार गई थी जिसके कारण कई लोग मैच नहीं देख सके, वहीं फाइनल में मेजबान देश फ्रांस को पुर्तगाल से 0-1 से हार झेलनी पड़ी, जिसने दर्शकों के गुस्से को और भड़का दिया और देखते ही देखते स्थिति हिंसात्मक हो गई। इससे निपटने के लिए सुरक्षाकर्मियों को यहां आंसूगैस के गोले तक छोड़ने पड़े। 
          
दुनियाभर में सबसे बड़े पर्यटन स्थल के रूप में मशहूर और फ्रांस की पहचान कहे जाने वाले 'एफिल टॉवर' को इस हिंसा के कारण एहतियातन एक दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया। टॉवर के प्रबंधन में जुटी कंपनी के प्रवक्ता ने कहा मौजूदा हालात हमें टॉवर को खोलने की अनुमति नहीं देते हैं। फ्रेंच पुलिस ने भी फाइनल के बाद 40 फुटबॉल प्रशंसकों को गिरफ्तार किया है। (वार्ता)