मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Dronacharya Award, Wrestling, Mahasinha Rao
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अगस्त 2018 (17:42 IST)

द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव का अभिनंदन

द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव का अभिनंदन - Dronacharya Award, Wrestling, Mahasinha Rao
नई दिल्ली। प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित गुरू हनुमान अखाड़े के मुख्य प्रशिक्षक महासिंह राव का हरियाणा के नया बास गनौर में अभिनंदन किया गया। 

 
 
इस अभिनंदन समारोह का आयोजन साई के मुख्य कोच महासिंह राव के 34 साल की सरकारी सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर किया गया। इस समारोह का संचालन 66 गांवों के प्रधान दिलबाग सिंह (बागे) पहलवान ने किया।
 
इस अवसर पर गुरू हनुमान अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पहलवान, समस्त ग्रामवासी तथा सोनीपत और गनौर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। 
 
अर्जुन अवार्डी ओलंपियन राजीव तोमर, भारत केसरी सुजीत मान, राष्ट्रमंडल कुश्ती के रजत विजेता और भारत केसरी नवीन मोर, कोच सिल्लू पहलवान तथा अन्य पहलवानों ने महासिंह राव का अभिनंदन किया और कुश्ती के प्रति उनकी अभूतपूर्व सेवा को याद किया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
प्रतिबंध खत्म होने के बाद अशरफुल की नजरें वापसी पर