गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. doping case, Russian Sports Minister
Written By
Last Updated :मास्को , मंगलवार, 19 जुलाई 2016 (23:12 IST)

डोपिंग प्रकरण में रूस के 4 और अधिकारी निलंबित

Other Sports News
मास्को। विवादों में घिरे रूस के खेलमंत्री विताली मुत्को ने मंगलवार को कहा कि सरकार समर्थित डोपिंग के आरोपों के सिलसिले में चार और अधिकारियों को निलंबित किया गया है जबकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति देश को रियो खेलों से प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है।
विताली ने आर-स्पोर्ट संवाद एजेंसी से कहा कि सोमवार को जारी रिपोर्ट में नाम आने के बाद उनकी सलाहकार नतालया झेलानोवा, वरिष्ठ खेल अधिकारियों अवाक अबालयन और इरीना रोडियोनोवा और मास्को डोपिंगरोधी प्रयोगशाला के उप प्रमुख युरी चिझोव को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया है।
 
विश्व डोपिंगरोधी एजेंसी की इस रिपोर्ट में खेल मंत्रालय की धोखाधड़ी की योजना का विस्तार से जिक्र है। देश की खुफिया एजेंसी की मदद से चलने वाली इस योजना से 30 खेल प्रभावित है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
एंटीगा की पिच पर घास रहने की उम्मीद : बांगड़