शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Disqualification of Ukraine fencer Kharlan reversed
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जुलाई 2023 (15:20 IST)

रूसी तलवारबाज से नहीं मिलाया था हाथ तो यह यूक्रेनी खिलाड़ी हुई थी बाहर, अब ओलंपिक में मिलेगी एंट्री

रूसी तलवारबाज से नहीं मिलाया था हाथ तो यह यूक्रेनी खिलाड़ी हुई थी बाहर, अब ओलंपिक में मिलेगी एंट्री - Disqualification of Ukraine fencer Kharlan reversed
Russia Ukraine अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति IOC ने यूक्रेन की तलवारबाज ओल्गा खारलान को आश्वासन दिया है कि वह अगले साल पेरिस ओलंपिक में खेल सकेंगी । रूसी प्रतिद्वंद्वी को हराने के बाद उससे हाथ नहीं मिलाने के कारण उसे एक अहम रैंकिंग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था।

खारलान को लिखे पत्र में आईओसी प्रमुख थॉमस बाक ने कहा कि समिति ‘अपवाद स्वरूप’ उसे पेरिस ओलंपिक में खेलने का मौका देगी।

हर ओलंपिक खेल में खिलाड़ियों के लिये सीमित कोटा है । चार बार की ओलंपिक पदक विजेता खारलान को इटली के मिलान में विश्व चैम्पियनशिप से इस विवाद के बाद बाहर कर दिया गया था।
खारलान ने तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेल रही रूस की अन्ना स्मिरनोवा को हराने के बाद उससे हाथ नहीं मिलाया । अंतरराष्ट्रीय तलवारबाजी महासंघ ने बाद में उसे अयोग्य करार दिया और अधिक रैंकिंग अंक हासिल करने का मौका देने से भी इंकार कर दिया।

आईओसी ने कहा कि खेल महासंघों को यूक्रेन और रूस के तटस्थ खिलाड़ियों के मामले में संवेदनशीलता से काम लेना चाहिये । बाद में तलवारबाजी महासंघ ने भी उसे आगामी टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति दे दी।(एपी)
ये भी पढ़ें
स्वीडन ने इटली को 5-0 से हराकर बनाई FIFA Women WC के नॉकआउट में जगह