गुरुवार, 13 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Dipa Karmakar, Rio Olympics, gymnast,
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अगस्त 2016 (18:06 IST)

दीपा ने लौटते ही अगरतला में दी एमए की परीक्षा

दीपा ने लौटते ही अगरतला में दी एमए की परीक्षा - Dipa Karmakar, Rio Olympics, gymnast,
अगरतला। रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने स्वदेश लौटने के बाद अगरतला में अपने एमए के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा दी। 
दीपा का स्वदेश लौटने पर शानदार स्वागत किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक और समर्थक शामिल हुए थे। त्रिपुरा विश्वविद्यालय के ओपन स्कूल से राजनीति विज्ञान में एमए की पढ़ाई कर रहीं दीपा को जैसे ही लोगों ने परीक्षा हॉल में देखा, उनकी लगन को देखकर सभी एकबारगी हैरान हो गए।
 
परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि दीपा का परीक्षा में बैठना उन सभी के लिए एक संदेश है, जो परीक्षा में बेहतर नहीं दे पाने का बहाना लगाकर अपने इम्तिहान छोड़ देते हैं। 
 
ओपन स्कूल के निदेशक डॉ. केबी जमातिया ने कहा कि यह दूसरे विद्यार्थियों के लिए एक उदाहरण है कि जो ओलंपिक स्तर पर बेहतर कर सकता है, उसके लिए पढ़ाई का भी अपना महत्व है।
 
दीपा की मां गौरी ने कहा कि उनकी बेटी ने हमेशा यही कहा है कि पढ़ाई और खेलों का अपना अलग महत्व है तथा दीपा अपनी मेहनत से डिग्री लेना चाहती है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सजा के डर से इथोपिया नहीं लौटे 'रियो पदक' विजेता फियेसा लिलेसा