नई दिल्ली। भारत की दीक्षा डागर ने दिल्ली गोल्फ क्लब में शनिवार को चीनी ताइपै की सेई वेई चिया को हराकर उषा 100वें अखिल भारतीय महिला एमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट मैचप्ले के फाइनल में प्रवेश किया।
दीक्षा ने 20वें होल में जीत दर्ज की। इस सप्ताह के शुरू में 16वां जन्मदिन मनाने वाली दीक्षा फाइनल में मलेशिया की नूर दुरिया दामियान से भिड़ेंगी जिन्होंने आयरलैंड की मारिया डुने को हराया। (भाषा)