उल्लेखनीय है कि 22 वर्षीय मनु ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। इसके कुछ ही दिनों बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इस जीत के साथ ही वह एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई।(एजेंसी)I am deeply honored to have received the prestigious Major Dhyan Chand Khel Ratna Award from the honourable president of India @rashtrapatibhvn . This recognition inspires me to work even harder and strive for more victories to make my country proud.
— Manu Bhaker (@realmanubhaker) January 17, 2025
I extend my heartfelt… pic.twitter.com/dpPPiVbjaF