• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. karun nair couldnt make it to champions trophy ajit agarkar said we cant fit everybody in the team
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 18 जनवरी 2025 (17:35 IST)

Champions Trophy : 752 के अविश्वसनीय औसत वाले करुण नायर को नहीं मिली जगह, जानें क्या कहा अगरकर ने

Champions Trophy : 752 के अविश्वसनीय औसत वाले करुण नायर को नहीं मिली जगह, जानें क्या कहा अगरकर ने - karun nair couldnt make it to champions trophy ajit agarkar said we cant fit everybody in the team
Champions Trophy Team India Squad : कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा शनिवार को कर दी गई। बीसीसीआई में पुरुष टीम के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम के उप कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) होंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। 
 
यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बनाने वाले करुण नायर (Karun Nair) भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में ऋषभ पंत विकेटकीपर के तौर पर उपलब्ध रहेंगे। इनके अलावा स्पिनर कुलदीप यादव को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के लिए टीम में जगह मिली है, जबकि हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा टीम में आलराउंडर की भूमिका में होंगे। शनिवार को चयन से पहले चोटिल बुमराह और कुलदीप को लेकर शंका थी।


नवंबर में अपनी हर्निया सर्जरी के बाद से कुलदीप ने कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है जबकि बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में सूजन आ गयी थी मगर दोनो ही खिलाड़ी चैंपियंस ट्राफी के लिए उपलब्ध रहेंगे हालांकि फरवरी की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वन डे टीम में हर्षित राणा को जगह दी गयी है मगर इन्हे बुमराह के बैकअप के तौर पर देखा जा रहा है।
 
टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरु होकर नौ मार्च तक खेली जायेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान के तीन शहर के अलावा दुबई में भी होंगे। भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा। (एजेंसी)



 
ये भी पढ़ें
करीब 10 साल बाद रोहित शर्मा खेलेंगे मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी