• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. update on jasprit bumrah fitness india vs england odi series champions trophy
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 18 जनवरी 2025 (16:16 IST)

Press Conference : क्या चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? चोट को लेकर आई बड़ी अपडेट

Press Conference : क्या चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? चोट को लेकर आई बड़ी अपडेट - update on jasprit bumrah fitness india vs england odi series champions trophy
Rohit Sharma - Ajit Agarkar Press Conference : मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए फिट नहीं हो पाएंगे जिसके कारण हर्षित राणा (Harshit Rana) को उनकी जगह शामिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि वे मुख्य तेज गेंदबाज की स्थिति पर मेडिकल टीम से अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।
 
बुमराह को हालांकि इंग्लैंड (India vs England) के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम में शामिल किया गया है।
 
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस में अगरकर ने कहा, ‘‘बुमराह को 5 सप्ताह के लिए आराम करने को कहा गया है जिससे वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। हम उनकी फिटनेस का इंतजार कर रहे हैं और हमें मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में फरवरी की शुरुआत में पता चलेगा। ’’
पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन गेंदबाजी नहीं कर पाए थे।
 
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम 11 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सौंपनी होगी।
 
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। इसस पहले भारत 6, 9 और 12 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ तीन द्विपक्षीय वनडे मैच खेलेगा। पिछले साल अगस्त में श्रीलंका दौरे के बाद से भारतीय टीम की यह 50 ओवर की पहली सीरीज होगी।  (भाषा) 
 
 
चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
(Team India Squad for Champions Trophy and ODI Series against England)
 
 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल
 
(हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में खेलेंगे)