मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Del Potro, Cincinnati Masters Tennis Tournament
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (20:36 IST)

डेल पोत्रो लगातार चौथी बार सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में

डेल पोत्रो लगातार चौथी बार सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में - Del Potro, Cincinnati Masters Tennis Tournament
सिनसिनाटी। अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने दक्षिण कोरिया के चुंग हियोन को 6-2, 6-3 से हराकर लगातार चौथी बार सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
 
 
टूर्नामेंट में बारिश के कारण गुरुवार को कई मैचों में बाधा पड़ी और वे मैच पूरे नहीं हो पाए। डेल पोत्रो और चुंग का मैच भी कई बार वर्षा से बाधित हुआ लेकिन डेल पोत्रो ने 81 मिनट में यह मुकाबला निपटा दिया।
 
इस बीच विंबलडन चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच बुल्गारिया के ग्रेगोर दिमित्रोव के खिलाफ 2-6, 6-3, 2-1 से आगे थे, जब उनका मैच रुका। वे क्रोएशिया के मारिन सिलिच और रूस के कारेन खाचानोव के खिलाफ 7-6, 3-6, 1-1 से आगे थे। वाइल्ड कार्ड स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका अपने मैच में मार्टन फुकसोविक से पहले सेट में 2-1 से आगे थे।
 
खराब मौसम के कारण रोजर फेडरर और लियोनार्डो मेयर तथा केविन एंडरसन और डेविड गोफिन के मैच शुरू नहीं हो सके। अन्य पूरे हुए मैचों में कनाडा के मिलोस राओनिक ने हमवतन डेनिस शापावालोव को 7-6, 6-4 से और स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता ने हॉलैंड के रॉबिन हासे को 6-4, 6-2 से हराया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार