शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Davis Cup Tennis Tournament, Pakistan, Hong Kong Tennis Team
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2017 (18:57 IST)

सुरक्षा के डर से पाकिस्तान में 'डेविस कप' से हटा हांगकांग

सुरक्षा के डर से पाकिस्तान में 'डेविस कप' से हटा हांगकांग - Davis Cup Tennis Tournament, Pakistan, Hong Kong Tennis Team
इस्लामाबाद। हांगकांग ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान के साथ इस्लामाबाद में होने वाले डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के मुकाबले से हटने का फैसला किया है।
 
अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने इसकी जानकारी दी है। पाकिस्तान सुरक्षा कारणों की वजह से वर्ष 2010 से ही डेविस कप एशिया ओसनिया ग्रुप के घरेलू मुकाबले देश से बाहर खेल रहा था लेकिन गत महीने ही पाकिस्तान में फिर से अंतरराष्ट्रीय टेनिस की वापसी हुई है। 
पाकिस्तान ने 12 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद जाकर डेविस कप का पहला राउंड ईरान के खिलाफ इस्लामाबाद में खेला था और 3-2 से जीत अपने नाम की थी लेकिन हांगकांग ने पाकिस्तान के साथ उसकी मेजबानी में खेलने से इंकार कर दिया है। हांगकांग ने डेविस कप समिति के पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय टेनिस मैच खेलने की अनुमति दिए जाने के निर्णय को भी चुनौती दी है और सुरक्षा कारणों से मुकाबले से नाम वापस ले लिया है।
 
इस मामले पर स्वतंत्र प्राधिकरण ने भी अपना निर्णय हांगकांग के हक में नहीं सुनाया था। इस बीच आईटीएफ ने कहा कि उन्हें हांगकांग के निर्णय पर खेद है और अब पाकिस्तान के खिलाफ आगामी डेविस कप मुकाबले के लिए चीन खेलने इस्लामाबाद जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि आईटीएफ सभी खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों और प्रशंसकों की सुरक्षा को गंभीरता से लेता है। हम इस बात से आश्वस्त हैं कि सुरक्षा को लेकर सभी प्रबंध पुख्ता हैं। पाकिस्तान ने हांगकांग के हट जाने से एशिया ओसनिया जोन ग्रुप 2 के तीसरे राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है और फिलीपींस तथा थाईलैंड के बीच विजेता की मेजबानी करेगा। वहीं हांगकांग को नियम उल्लंघन के लिए कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अनुराग ठाकुर के घर में होगा पहला 'टेस्ट'