• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Davis Cup
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 29 जुलाई 2015 (20:47 IST)

विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले की मेजबानी करेगा दिल्ली

Davis Cup World Group play-off tie
नई दिल्ली। खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने शीर्ष वरीय चेक गणराज्य के खिलाफ 18 से 20 सितंबर तक होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले के लिए दिल्ली को मेजबान स्थल चुना।
एआईटीए ने दिल्ली और पुणे को संभावित स्थलों के रूप में चुना था लेकिन खिलाड़ियों ने शुरूआत से ही अपनी पसंद स्पष्ट कर दी थी। सोमदेव देववर्मन, युकी भांबरी और रोहन बोपन्ना ने आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम में खेलने की इच्छा जताई थी।
 
सूत्रों के मुताबिक खिलाड़ियों ने कहा था कि पुणे के हालात अनुकूल नहीं होंगे क्योंकि यह ऊंचाई पर स्थित स्थल है और वहां के हालात विरोधी टीम के अधिक अनुकूल होंगे।
 
डीएलटीए के धीमे कोर्ट को अंतत: एआईटीए अध्यक्ष अनिल खन्ना, महासचिव भरत ओझा और बंगाल टेनिस संघ के अध्यक्ष हृण्मय चटर्जी की बैठक के बाद चुन लिया गया। सोमदेव ने डेविस कप में डीएलटीए में अब तक कोई एकल मैच नहीं गंवाया है।
 
चटर्जी ने बैठक के बाद बताया, ‘हमें मुकाबले की मेजबानी दिल्ली में करने का फैसला किया है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे सामने कोलकाता एक और विकल्प था और खिलाड़ियों को भी इसमें कोई आपत्ति नहीं थी लेकिन उस समय का मौसम (मौजूदा मानसून के कारण) अनुकूल नहीं होगा, इसलिए अंतत: दिल्ली को आयोजन स्थल के रूप में चुना गया।’
 
यह पूछने पर कि क्या चीज पुणे के खिलाफ रही, चटर्जी ने कहा, ‘वहां गेंद काफी तेजी से आती है और चेक गणराज्य के खिलाड़ी तेज सर्विस करने वाले हैं और उन्हें वह जगह पसंद आएगी। हमने अपने खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी है। यह कड़ा मुकाबला है इसलिए हमने वह स्थल चुना है जो खिलाड़ी चाहते थे। हम हमेशा उनके साथ हैं।’ भारत के डेविस कप कोच जीशान अली ने कहा कि वह एआईटीए की पसंद से खुश हैं।
 
जीशान ने बेंगलुरु से कहा, ‘सोमदेव ने वहां कहीं अच्छे मुकाबले खेले हैं और दिल्ली का होने के कारण युकी घर में खेलना चाहता था। यह हमेशा से खिलाड़ियों के लिए बेहतर पसंद रहता है। हम सभी को खुशी है कि एआईटीए ने खिलाड़ियों का आग्रह मान लिया।’ सोमदेव ने डीएलटीए में 2010 राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीतने के अलावा दो एटीपी चैलेंजर खिताब भी जीते हैं और यहां उन्होंने अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। (भाषा)