शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. CWG 2018 : India to chellange CGF decision
Written By
Last Modified: गोल्ड कोस्ट , शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018 (10:57 IST)

CWG 2018 : सीजीएफ के फैसले के खिलाफ अपील करेगा भारत

CWG 2018 : सीजीएफ के फैसले के खिलाफ अपील करेगा भारत - CWG 2018 : India to chellange CGF decision
गोल्ड कोस्ट। दो भारतीय एथलीटों को 'नो नीडल पॉलिसी' के उल्लंघन के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर करके स्वदेश भेजने के सीजीएफ अदालत के फैसले के खिलाफ भारतीय दल अपील करेगा।
 
भारतीय दल के मैनेजर नामदेव शिरगांवकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हम कुछ फैसलों के खिलाफ हैं और अपने आला अधिकारियों से बात करेंगे। हम इन फैसलों के खिलाफ अपील करेंगे। इस मौके पर भारत के दल प्रमुख विक्रम सिसोदिया भी मौजूद थे। 
 
भारतीय रेसवॉकर केटी इरफान और त्रिकूद खिलाड़ी वी. राकेश बाबू को उनके बेडरूम से सुई बरामद होने के बाद खेलों से बाहर करके स्वदेश रवाना कर दिया गया। भारतीय अधिकारियों को भी सीजीएफ ने कड़ी फटकार लगाई है। 
 
भारतीय एथलेटिक्स टीम के मैनेजर रविंदर चौधरी ने कहा कि काफी कन्फ्यूजन है। हमारे एथलीटों पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया? इसकी पुष्टि कैसे की? बाबू के बैग से सीरिंज मिलने पर इरफान पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया? उन्होंने कहा कि सीजीएफ को इतना यकीन कैसे है कि दोनों खिलाड़ी एक ही सीरिंज का इस्तेमाल कर रहे थे? बाबू ने स्वीकार किया, लेकिन इरफान का क्या? (भाषा)
ये भी पढ़ें
अनीश ने रचा इतिहास, राष्‍ट्रमंडल खेलों में सोना जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी