गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Condolences pour in from sports fraternity on the demise of Pele
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (17:34 IST)

भूटिया ने बताया भगवान तो सचिन- युवी ने ट्वीट कर दी पेले को श्रद्धांजलि

भूटिया ने बताया भगवान तो सचिन- युवी ने ट्वीट कर दी पेले को श्रद्धांजलि - Condolences pour in from sports fraternity on the demise of Pele
कोलकाता: ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के निधन पर चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से लेकर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाईचुंग भूटिया तक सभी ने श्रृद्धांजलि दी है।तीन विश्व कप जीतने वाले एकमात्र फुटबॉल खिलाड़ी पेले का कैंसर से लंबे समय तक जूझने के बाद 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
 
भूटिया को 2018 में पेले की भारत यात्रा के दौरान उनका इंटरव्यू करने का मौका मिला था। उन्होंने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा ,‘‘ मुझे दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उनका इंटरव्यू करने का मौका मिला था। वह इतने शानदार और विनम्र व्यक्ति थे। मैने करीब 40 मिनट तक उनसे बात की।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ बातचीत फुटबॉल पर, उनके जीवन और कुछ भारतीय फुटबॉल पर थी। वह काफी मजाकिया भी थे। मैने उनसे पिछले भारत दौरे के बारे में पूछा लेकिन उन्हें याद नहीं था कि किस शहर में उन्होंने खेला और मैच का नतीजा क्या था। शायद उम्र का असर था।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ वह वाकई किंग थे। हमारे लिये भगवान। वह इतने विनम्र और मृदुभाषी थे।फुटबॉल जगत के लिये उनका जाना बहुत बड़ी क्षति है। उन्होंने लाखों को प्रेरित किया।’’वह भारत का उनका आखिरी दौरा था जब वह दिल्ली में सुब्रोतो कप इंटर स्कूल फाइनल के लिये आये थे।भूटिया ने कहा,‘‘ पहली बार वह आये तो फिट थे लेकिन दूसरी बार व्हीलचेयर पर आये थे।’’
तेंदुलकर ने ट्वीट किया ,‘‘फुटबॉल ही नहीं बल्कि खेल जगत का बड़ा नुकसान। पेले जैसा कोई दूसरा नहीं होगा। रेस्ट इन पीस पेले।’’
भारत के पूर्व चैम्पियन क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट किया ,‘‘ आपके योगदान के लिये शुक्रिया लीजैंड। आपकी कमी हमेशा खलेगी। तीन बार के विश्व कप विजेता और मैच पर अपने फन के कलाकार। आपकी वजह से लाखों ने फुटबॉल खेलना शुरू किया। रेस्ट इन पीस ग्रेटेस्ट आफ आल टाइम पेले।’’
 
पेले के खिलाफ कोलकाता में खेल चुके भारत और मोहन बागान के पूर्व फॉरवर्ड श्याम थापा ने कहा ,‘‘ मैं बहुत दुखी हूं। मैं खुशकिस्मत हूं कि उनके साथ खेल सका। उस शाम को मैं कभी नहीं भूल सकता। वह करिश्माई थे।’’
 
सिर्फ पेले के साथ खेलने के लिये थापा ईस्ट बंगाल क्लब छोड़कर मोहन बागान से जुड़े थे।उनके पूर्व साथी खिलाड़ी प्रदीप चौधरी ने उस मैच को याद करते हुए कहा ,‘‘ तीन दिन तक बारिश हो रही थी और ईडन गार्डन गीला था। स्टेडियम के भीतर हालांकि 90000 प्रशंसक मौजूद थे। फुटबॉल की ऐसी दीवानगी पहले नहीं देखी थी।’’
 
पेले के निधन पर शोक में डूबा फुटबॉल जगत
 
ब्राज़ील के सर्वकालिक महान फुटबॉलर और तीन विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी 'एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो' उर्फ पेले के निधन के बाद फुटबॉल जगत शोक में डूब गया।
 
पेले के हमवतन नेमार ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "वह जा चुके हैं लेकिन उनका जादू जिन्दा है। पेले हमेशा रहेंगे। मैं कहूंगा कि पेले से पहले फुटबॉल सिर्फ एक खेल था। पेले ने इसे बदल दिया है। उन्होंने फुटबॉल को कला, मनोरंजन में बदल दिया।"

ब्राजील के महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले का गुरुवार को कैंसर से लड़ाई के बाद साओ पाउलो के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में निधन हो गया। पेले और नेमार 77 गोलों के साथ ब्राजील के लिये सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं।

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा कि पेले की "स्मृति हम सभी फुटबॉल प्रेमियों में हमेशा जीवित रहेगी।"
मैनचेस्टर युनाइटेड और रियल मैड्रिड के पूर्व फॉरवर्ड ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "शाश्वत राजा पेले को एक मात्र 'अलविदा' कभी भी उस दर्द को व्यक्त करने के लिये काफी नहीं होगा जिसे पूरा फुटबॉल जगत इस समय महसूस कर रहा है। इतने लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा, कल, आज और हमेशा। आपने हमेशा मुझे जो प्रेम दिखाया, वह हर उस पल में था जिसे हमने दूरी से भी साझा किया।"रोनाल्डो ने कहा, "उन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकेगा और उनकी यादें हम सभी फुटबॉल प्रेमियों के मन में हमेशा रहेंगी। किंग पेले को शांति मिले।"