• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. China Open, Badminton Tournament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (16:47 IST)

चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारे सिंधू और श्रीकांत

चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारे सिंधू और श्रीकांत - China Open, Badminton Tournament
फुजहोऊ। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय स्टार पीवी सिंधू और 5वीं सीड किदाम्बी श्रीकांत को यहां चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को हार का सामना करना पड़ा।


सिंधू को चीन की ही बिंगजियाओ ने 1 घंटे 9 मिनट में 21-17, 17-21, 21-15 से हराकर अंतिम 4 में स्थान बनाया जबकि श्रीकांत को चौथी सीड ताइपे के चोऊ तिएन चेन ने 35 मिनट में 21-14, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।

विश्व में तीसरी रैंकिंग की सिंधू और 8वीं वरीय बिंगजियाओ के बीच महिला एकल क्वार्टर फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा लेकिन अंतत: भारतीय खिलाड़ी को अपनी गलतियों का नुकसान उठाना पड़ गया।

सिंधू की बिंगजियाओ के खिलाफ करियर के 13वें मैच में यह 6ठी हार है और उनका करियर रिकॉर्ड चीनी खिलाड़ी के खिलाफ 5-8 हो गया है। वर्ष 2018 में सिंधू को बिंगजियाओ के हाथों तीसरी बार हार झेलनी पड़ी है। इस वर्ष इंडोनेशिया ओपन और फ्रेंच ओपन में भी सिंधू चीनी खिलाड़ी की चुनौती को पार नहीं कर सकी थीं।

विश्व में 7वीं रैंक बिंगजियाओ ने अपने से उच्च वरीय सिंधू के खिलाफ अच्छी शुरुआत करते हुए पहला गेम 21-17 से जीता लेकिन एशियाई खेलों की रजत विजेता सिंधू ने दूसरे गेम को इसी अंतर से जीतकर वापसी कर ली। सिंधू ने 5-5 की बराबरी के बाद बिंगजियाओ के खिलाफ 10-6, 20-15 की बढ़त बनाई।

हालांकि घरेलू मैदान पर दमदार प्रदर्शन करते हुए चीनी खिलाड़ी ने फिर निर्णायक गेम में शुरुआत से बढ़त बनाई और 7-5 के बाद 12-6 की मजबूत बढ़त बनाई। चीनी खिलाड़ी ने लगातार अंक लिए और 15-8, 16-12 से बढ़त बनाई लेकिन सिंधू ने वापसी करते हुए स्कोर 15 -16 कर दिया।

संघर्ष नजदीकी हो चुका था लेकिन फिर सिंधू ने कई गलतियां कीं जिसका फायदा उठाकर चीनी खिलाड़ी ने लगातार 5 अंक लेते हुए 21-15 से गेम और मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बिंगजियाओ के स्मैश दमदार रहे जबकि सिंधू ने बेसलाइन कॉल में कई गलतियां कीं जिससे अंक उनके खिलाफ गए।

पुरुष क्वार्टर फाइनल में श्रीकांत चौथी सीड ताइपे के चोऊ तिएन चेन के सामने खास चुनौती नहीं पेश कर सके और लगातार गेमों में पराजित हो गए। विश्व रैंकिंग में 9वें नंबर के श्रीकांत का तीसरी रैंकिंग के चेन के खिलाफ 1-3 का रिकॉर्ड हो गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विश्व कप में इन कारणों के चलते समय से पहले हो सकती है इंडियन प्रीमियर लीग