• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu China Open
Written By
Last Modified: फुझोऊ , शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (16:09 IST)

बिंगजियाओ से हार कर सिंधू चीन ओपन से बाहर

बिंगजियाओ से हार कर सिंधू चीन ओपन से बाहर - PV Sindhu China Open
फुझोऊ। ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू एक बार फिर स्थानीय खिलाड़ी ही बिंगजियाओ की चुनौती से पार नहीं पा सकी और चीन ओपन विश्व टूर सुपर 750 टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हार कर बाहर हो गई। 
 
बिंगजियाओ ने शुक्रवार को यहां तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू को 17-21 21-17 15-21 से हराया। आठवीं वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी की सिंधू पर यह तीसरी जीत है। इससे पहले विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज बिंगजियाओ ने सिंधू को जुलाई में इंडोनेशिया ओपन और अक्टूबर में फ्रांस ओपन में हराया था।
 
पहले गेम में 8-3 की बढ़त बनाने के बाद सिंधू उसे बरकरार नहीं रख सकी। बिंगजियाओ ने स्कोर को 9-9 किया जो बाद में 15-15 हो गया। इसके बाद उन्होंने सिंधू को ज्यादा मौके नहीं दिये और 21-17 से गेम अपने नाम कर लिया।
 
दूसरे गेम में स्थिति पहले गेम के उलट रही जहां बिंगजियाओ ने शुरुआत में 4-2 की बढ़त कायम की लेकिन सिंधू ने वापसी करते हुए बढत पहले 6-5 और फिर 11-7 करने में कामयाब रही। वह इस गेम को 21-17 से जीत कर मैच को तीसरे गेम में ले जाने में सफल रहीं।
 
निर्णायक गेम में बिंगजियाओ ने ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली। ब्रेक के बाद उन्होंने अपनी बढत को और मजबूत कर 15-8 कर लिया। सिंधू ने कुछ हद तक वापसी करते हुए सात अंक जुटा कर स्कोर लाइन को 15-16 किया लेकिन वह लय को बरकरार नहीं रख सकी और बिंगजियाओ ने इस गेम को 21-15 से जीत कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चाइना ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हारे सिंधू और श्रीकांत