गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Canada Open Grand Prix Badminton Tournament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 जुलाई 2017 (16:00 IST)

मनु व सुमीत क्वार्टर फाइनल में, प्रणय को मिली हार

मनु व सुमीत क्वार्टर फाइनल में, प्रणय को मिली हार - Canada Open Grand Prix Badminton Tournament
कैलागरी। मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की मौजूदा चैंपियन जोड़ी कनाडा ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है लेकिन एचएस प्रणय को पुरुष एकल में हार का सामना करना पड़ा।
 
मनु और सुमीत की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चोई सोलग्यू और जी ह्वान किम की कोरियाई जोड़ी को 45 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 17-21, 21-13 से हराया। उनका अगला मुकाबला एक अन्य कोरियाई जोड़ी किम वोन हो और सियुंग जाइ सियो से होगा।
 
प्रणय जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी भी नीदरलैंड्स के रोबिन टेबलिंग ओर चेर्ली सीनेन को 21-11, 21-17 से हराकर मिश्रित युगल के अंतिम 8 में पहुंचने में सफल रही। सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में चैंपियन रही यह जोड़ी अगले दौर में कोरिया के किम वोन वो और शिन स्यूंग चान से भिड़ेगी।
 
पुरुष एकल में प्रणय और अन्य भारतीय खिलाड़ी हारकर बाहर हो गए। दूसरी वरीयता प्राप्त प्रणय पहला गेम जीतने के बावजूद कोरिया के नौवें वरीय जियोन हियोक जिन से 21-17, 14-21, 13-21 से जबकि करण राजन राजाराजन जापान के कोकि वतानाबे से 18-21, 14-21 से हार गए।
 
स्पेन के 5वें वरीय पाब्लो अबियान ने भारत के अभिषेक यलगार को 21-15, 21-23, 21-14 से हराया जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पी. कश्यप को दूसरे दौर में वतानाबे के हाथों 10-21, 21-10, 15-21 से पराजय झेलनी पड़ी।
 
महिला एकल में रूतुविका शिवानी गादे को जापान की दूसरी वरीय आया ओहोरी से 13-21, 21-17, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय चैंपियन रितुपर्णा दास भी जापान की हारूको सुजुकी से 21-9, 18-21, 16-21 से हार गई। मिश्रित युगल में कोहे गोंडो और वकाना नागहारा ने तरुण कोना ओर मेघना जक्कामपुडी को 21-9, 21-8 से हराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अनुराग ठाकुर का माफीनामा मंजूर, मामला रफा-दफा