• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. BSNL Table Tennis Tournament, Abhay Prashal, Indore
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जनवरी 2018 (21:29 IST)

अखिल भारतीय बीएसएनएल टेबल टेनिस स्पर्धा इंदौर में

अखिल भारतीय बीएसएनएल टेबल टेनिस स्पर्धा इंदौर में - BSNL Table Tennis Tournament, Abhay Prashal, Indore
इंदौर। पांच साल के बाद एक बार फिर इंदौर में 17वीं अखिल भारतीय बीएसएनएल टेबल टेनिस स्पर्धा आयोजित होने जा रही हैं,‍ जिसमें बीएसएनएल की टीम के अलावा देशभर की 15 बीएसएनएल सर्कल की पुरुष एवं महिला टीमें शिरकत कर रही हैं। 3 से 6 जनवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता के मुकाबले अभय प्रशाल में खेले जाएंगे। उक्त जानकारी आज पत्रकार वार्ता में इंदौर के प्रधान महाप्रबंधक एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश बाबू प्रजापति ने संवाददाताओं को दी।
 
 
उन्होंने बताया कि इंदौर में इससे पहले 2012 में इसका आयोजन हुआ था। 3 जनवरी को प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे अभय प्रशाल में मध्यप्रदेश दूरसंचार परिमंडल के मुखिया डॉ. गणेशचन्द्र पाण्डेय करेंगे। समारोह में विशेष अतिथि अभय छजलानी, श्रीमती तृप्ति महाजन एवं दूरसंचार महिला कल्याण संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पाण्डेय होंगी।

सुरेश बाबू के अनुसार, अखिल भारतीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम का पूर्व रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। पिछले 10 वर्षों में  मध्यप्रदेश दूरसंचार टीम ने सात बार टीम चैंपियनशिप जीतने का गौरव हासिल किया है। यही नहीं, मध्यप्रदेश टीम दो बार द्वितीय एवं एक बार तृतीय स्थान पर भी रही है।
 
इस बार मध्यप्रदेश टेबल टेनिस टीम के सामने स्पर्धा में अपना प्रदर्शन कायम रखने की चुनौती रहेगी। सुरेश बाबू के मुताबिक, इस बार की अखिल भारतीय स्पर्धा में मध्यप्रदेश के स्टार खिलाड़ी नीलेश वेद पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी। नीलेश एकल स्पर्धा में चार बार चैंपियन, तीन-तीन बार उपविजेता एवं एक बार तीसरे स्थान पर रहे हैं। इस बार भी उन्हें खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। पुरुष युगल स्पर्धा में निलिश वेद एवं समर गौरी ने सात बार चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया है।
 
 
वेटरंस वर्ग में अशोक इंगले ने दो बार विजेता, एक बार उप विजेता तथा एक बार तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस तरह मेजबान टीम के इस बार भी परचम फहराने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु पर्यवेक्षक एवं तकनीकी प्रतिनिधि, बीएसएनएल मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा नियुक्त किए गए हैं।
 
योगेन्द्र सिंह चौहान को नेतृत्व : विगत पन्द्रह वर्षों से मप्र टीम का नेतृत्व करने वाले, फिलहाल धार में पदस्थ, मुख्य लेखा अधिकारी योगेन्द्र सिंह चौहान को टीम का नेतृत्व सौंपा गया है।

 
मध्यप्रदेश टीम टीम इस प्रकार है : पुरुष वर्ग : योगेन्द्र सिंह चौहान (कप्तान), नीलेश वेद, अनूप कुमार मरमट (सभी इंदौर), यासर पाशा, समर गौरी (दोनों भोपाल)। महिला वर्ग : शिखा महाडिक इंदौर, हेमलता राधाकृष्णन, साधना सिन्हा (भोपाल)। वेटरंस : अशोक इंगले (इंदौर)। कोच : आरएस चौहान (इंदौर)।
 
सुरेश बाबू प्रजापति ने बताया कि टीम का गहन प्रशिक्षण शिविर इंदौर में 1 जनवरी तक आयोजित किया गया था। उक्त स्पर्धा में आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, असम, शिलांग, नई दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, मेजबान मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर के सर्कल की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

स्पर्धा के मुख्य निर्णायक के रूप में एमपी सुब्रमण्यम (चेन्नई), सहायक मुख्य निर्णायक वेणुधर पात्रा (पोर्ट ब्लेयर) रहेंगे। इनके अलावा मध्यप्रदेश सर्कल, अखिल भारतीय सर्कल एवं स्थानीय राष्ट्रीय निर्णायकों की भी मदद ली जाएगी।
 
 
प्रधान महाप्रबंधक सुरेश बाबू ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता के साथ ही बीएसएनएल इंदौर द्वारा 5 जनवरी को सायं 8 बजे कवि सम्मलेन व 6 जनवरी को सुबह 11 संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। दूरसंचार महिला कल्याण संगठन द्वारा अभय प्रशाल प्रांगण में ही इंदौर की जनता के लिए बीएसएनएल संत्रप्ति मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मालवा के लजीज व्यंजनों के साथ-साथ विभिन्न बैंकों के स्टाल, आधार पंजीयन, मुफ्त स्वास्थ जांच स्टाल एवं बीएसएनएल का अत्याधुनिक एक्सपीरियंस जोन का लाभ उठाया जा सकता है। (वेबदुनिया न्यूज)