• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bryan brothers announce retirement from Davis Cup
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , रविवार, 22 जनवरी 2017 (11:27 IST)

अब डेविस कप में नहीं दिखेगा ब्रॉयन बंधुओं का करिश्मा

Bryan brothers
मेलबोर्न। ब्रॉयन बंधुओं बाब और माइक की टेनिस जगत की सबसे सफल जोड़ी अब अमेरिका की तरफ से डेविस कप में खेलते हुए नजर नहीं आएगी। इस जोड़ी ने सोमवार को यहां इस प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट से संन्यास लेने की घोषणा की। 
 
ब्रॉयन बंधुओं के नाम पर कई खिताब दर्ज हैं। उन्होंने 2003 में डेविस कप में पदार्पण किया था और तब से वे अमेरिकी टीम का अहम अंग रहे हैं। उनकी अगुवाई में अमेरिका ने 2007 में रूस को हराकर डेविस कप जीता था। 
 
ब्रॉयन बंधुओं ने डेविस कप में कुल 29 मैच खेले जिनमें से 24 में उन्होंने जीत दर्ज की जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में डेविस कप से हटने की घोषणा की। 
 
उन्होंने लिखा कि टीम यूएसए का प्रतिनिधित्व करते हुए 2007 में डेविस कप फाइनल जीतना हमारे करियर की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक रही। हम सौभाग्यशाली रहे कि हमें पैट्रिक मैकनरो और जिम कूरियर जैसे शानदार कप्तानों के लिए खेलने का मौका मिला। 
 
अभी ऑस्ट्रेलियाई ओपन में शिरकत रहे ब्रॉयन बंधुओं ने 16 ग्रैंडस्लैम खिताब भी जीते हैं। इसके अलावा उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक का स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बून, हेडन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल