• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. British Pakistani boxer Amir Khan's adult tape leaked
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (17:39 IST)

वायरल हुआ आमिर खान का सेक्स टेप

Amir Khan
लंदन। बॉक्सर आमिर खान का सेक्स टेप वायरल हो गया है। इस वीडियो में मुक्केबाज लड़की के साथ स्काइप पर चैट के दौरान अश्लील गतिविधियों में लिप्त दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तानी मूल के रजत पदक विजेता पूर्व ओलिंपिक मुक्केबाज आमिर खान का यह वीडियो कुछ हफ्तों पहले ही साइट पर डाला गया है। यह वीडियो उस समय आया है जब आमिर की शादीशुदा जिंदगी बुरे दौर से गुजर रही हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी मॉडल पत्नी फरयाल मखदूम ने आमिर के परिवार पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाया था।
आमिर की पत्नी ने यह भी आरोप लगाया था कि आमिर के माता-पिता उन्हें काफी बुरी तरह पीटते हैं और शादी खत्म करना चाहते हैं। खबर यह भी आई थी की आजाद पसंद फरयाल के कपड़ों को लेकर ससुराल में कमेंट किया जाता है और उनको गैर-इस्लामी कहकर बहुत सताया जाता है।
 
फरयाल के आरोप लगाने के बाद आमिर के माता-पिता ने सभी आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा था कि फरयाल उनकी फैमिली को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। इस मामले में खान फैमिली के एक रिश्तेदार ने दावा किया था कि फरयाल की न्यूड सेल्फी सामने आने के बाद ये विवाद खड़ा हुआ। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
प्रधानाध्यापक-शिक्षकों ने किया गैंगरेप, फरार हुए आरोपी