• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Brazil police ends Neymar rape probe over lack of evidence
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जुलाई 2019 (14:12 IST)

नेमार को मिली राहत, सबूतों के अभाव में बंद हुई बलात्कार के आरोपों की जांच

नेमार को मिली राहत, सबूतों के अभाव में बंद हुई बलात्कार के आरोपों की जांच - Brazil police ends Neymar rape probe over lack of evidence
साओ पाउलो। ब्राजील पुलिस ने फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर लगे बलात्कार के आरोपों की जांच सबूतों के अभाव के कारण बंद कर दी है।  साओ पाउलो अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
साओ पाउलो अटॉर्नी जनरल के कार्यालय की प्रवक्ता ने ‘एएफपी’ को बताया कि पुलिस के इस फैसले को मंगलवार को अभियोजन पक्ष को सौंपा जाएगा, जिसके पास मामले का मूल्यांकन करने के लिए 15 दिन का समय है। मामले पर अंतिम फैसला न्यायाधीश द्वारा ही लिया जाएगा।
 
नेमार के प्रवक्ता ने कहा कि वह पुलिस के फैसले पर कोई टिप्पणी करने को अभी तैयार नहीं है। साओ पाउलो पुलिस मामले पर मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन करेगी।
 
ब्राजील की एक महिला ने नेमार पर मई में पेरिस के एक होटल में उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। नेमार ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
ये भी पढ़ें
मारिया शारापोवा और वीनस विलियम्स को 'सिनसिनाटी' में वाइल्ड कार्ड