• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxing league in India
Written By
Last Modified: बुधवार, 1 मार्च 2017 (15:45 IST)

भारत में अब होगी मुक्केबाजी लीग

भारत में अब होगी मुक्केबाजी लीग - Boxing league in India
नई दिल्ली। देश में चल रहीं कई खेलों की लीग की तर्ज पर अब भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने इस साल मुक्केबाजी लीग कराने का फैसला किया है। 
 
बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने बुधवार को यहां आईजी स्टेडियम में यह घोषणा की। अजय सिंह ने कहा कि अपने मुक्केबाजों को भरपूर मौके देने के लिए अब हम मुक्केबाजी लीग का आयोजन करने जा रहे हैं, जो इसी साल होगी। इसमें भारतीय मुक्केबाजों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज भी हिस्सा लेंगे। इससे भारतीय मुक्केबाजों को पैसा और नाम दोनों मिलेंगे।
 
अजय सिंह ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में मुक्केबाजी संघ के निलंबित रहने के कारण कई राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित नहीं हो पाई थी लेकिन बीएफआई ने भारतीय मुक्केबाजों के लिए एक व्यापक कार्यक्रम बनाया है जिसमें मुक्केबाजी लीग के साथ-साथ इस साल नवंबर में विश्व युवा महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन भी किया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि हम नवंबर में युवा महिला विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे जिससे 2020 ओलंपिक के लिए हमें संभावित खिलाड़ी मिलेंगे। मुक्केबाजी लीग और इस विश्व प्रतियोगिता से हमारे खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुणारत्ने तथा डिकवेला श्रीलंका टेस्ट टीम में