गुणारत्ने तथा डिकवेला श्रीलंका टेस्ट टीम में
कोलंबो। हाल ही में सीमित ओवरों के क्रिकेट मैचों में जोरदार प्रदर्शन करने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाजों एसीला गुणारत्ने तथा निरोशान डिकवेला को इसका इनाम मिला है और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैचों के सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है।
गुणारत्ने ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में ट्वंटी-20 सीरीज में 2 मैच विजयी अर्द्धशतक जमाए थे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक जड़ा था। डिकवेला ने भी क्रिकेट के छोटे प्रारूपों के मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के अलावा घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर कुशल सिल्वा तथा कुशल परेरा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट 7 मार्च से गाले में शुरू होगा। (वार्ता)