गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxer Wife allegedly beaten by Kabbadi Player hubby for Dowry
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025 (16:08 IST)

मुक्केबाज पत्नी कबड्डी खिलाड़ी पति से पिट गई, दहेज उत्पीड़न का लगाया केस

मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ FIR दर्ज कराई

मुक्केबाज पत्नी कबड्डी खिलाड़ी पति से पिट गई, दहेज उत्पीड़न का लगाया केस - Boxer Wife allegedly beaten by Kabbadi Player hubby for Dowry
अर्जुन पुरस्कार विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता अपने कबड्डी खिलाड़ी पति दीपक हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।स्वीटी ने अपने पति और उनके परिवार पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाया है।

दोनों की शादी 2022 में हुई थी। स्वीटी ने हरियाणा के हिसार में अर्जुन पुरस्कार विजेता हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।हिसार के महिला थाने की एसएचओ सीमा ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘स्वीटी बूरा द्वारा अपने पति दीपक हुड्डा के खिलाफ दी गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को एफआईआर दर्ज की गई है।’’

जब उनसे पूछा गया कि क्या हुड्डा को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है तो सीमा ने कहा, ‘‘हमने उन्हें दो-तीन बार नोटिस दिया लेकिन वह नहीं आए।’’जब PTI (भाषा) ने हुड्डा से संपर्क किया तो उन्होंने अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपनी अनुपस्थिति का बचाव किया। उन्होंने कहा कि इस आघात का उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ा है।

हुड्डा कहा, ‘‘मैंने चिकित्सा प्रमाण पत्र जमा कर दिया है और बाद की तारीख मांगी है। मैं निश्चित रूप से वहां (पुलिस थाने) जाऊंगा लेकिन मैं अपनी पत्नी के खिलाफ कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं करूंगा। मुझे उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई है।’’

संपर्क किए जाने पर स्वीटी ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।जब हुड्डा के खिलाफ आरोपों के बारे में पूछा गया तो महिला थाने की एसएचओ ने बताया कि ‘अधिक दहेज के लिए’ प्रताड़ित करने और मारपीट करने के आरोप लगाए।

बूरा द्वारा लगाए गए आरोपों का जिक्र करते हुए सीमा ने कहा, ‘‘एक लग्जरी कार की मांग की गई थी और उसे पूरा भी किया गया लेकिन उसका पति उसे पीटता है, साथ ही पैसों की भी मांग करता है।’’भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है जो किसी महिला के पति या उसके रिश्तेदार द्वारा उसके साथ क्रूरता करने से संबंधित है।

हुड्डा ने रोहतक जिले के महम निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।वह 2016 में दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और 2014 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय कबड्डी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में भी हिस्सा लिया है।